Fans बोले कब होंगे Ronaldo के 100M ?
कब होंगे रोनाल्डो के youtube 100मिलियन हां यही सवाल उठ रहा है मतलब हम तो लगातार कहते आ रहे हैं कि गुरु जिंदगी में जलवा हो तो रोनाल्डो जैसा नहीं तो बेहतर है चुपचाप खामोश बैठो क्योंकि दुनिया के सारे नेता सारे फेमस लोग सारे पैसे वाले लोग वह एक तरफ और रोनाल्डो का जलवा एक तरफ भाई साहब क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैनल बनाने के डेढ़ दिन के अंदर 30 मिलियन सब्सक्राइबर पा गए
और जैसे ही उनके 30 मिलियन हुए पता लगा कि यार यह दुनिया का फास्टेस्ट हालांकि फास्टेस्ट तो थे ही क्योंकि पहले दिन अगर आप सिल्वर प्लेट गोल्डन प्लेट और डायमंड प्लेट पा जाते हैं और आपके चैनल खुलने के 6 घंटे में आपके घर पर youtube wala गोल्डन प्लेट लेकर पहुंचता है तो यह बताने के लिए काफी है कि इस आदमी का जलवा कितना बड़ा है
यह वही आदमी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ चंगू पंगु लोगों ने यह स्टोरी चला दी थी कि अगर रोनाल्डो यूट्यूब पर आएंगे तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा इसलिए रोनाल्डो को युटुब चैनल बनाने के लिए इजाजत नहीं है लेकिन रोनाल्डो ना सिर्फ आए बल्कि आए और छाए और इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास बनाया कि वह दुनिया के पहले इंसान बन गए जिनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर है या हो गए फास्टेस्ट रोनाल्डो ने जैसे ये बनाया 90 मिनट में उनके 10 लाख सब्सक्राइबर थे 24 घंटे में 20 मिलियन हो गए और डेढ़ दो दिन के अंदर 34 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ गए अब फैंस कह रहे हैं कि भाई साहब रोनाल्डो के क्या 100 मिलियन हो जाएंगे क्योंकि रोनाल्डो और बाकी जितने भी यूट्यू बर्स है उनके बीच में जमीन आसमान का फर्क है
आप जस्टिन बीबर को देखिए अब तक 73 मिलियन है टेलर स्विफ की 59 मिलियन है रोनाल्डो के दो दिन में 34 मिलियन फीफा के 100 मिलियन है मेसी के दो मिलियन है लेकिन रोनाल्डो नेक्स्ट लेवल नेक्स्ट लेवल क्या कहना भाई साहब रोनाल्डो का यह पर आना अपने आप में एक नई कहानी है जिस तरह से वेडनस्डे को उन्होंने अपना चैनल लांच किया एक दिन के अंदर यार अगर आपके इतने फॉलोअर आ जाते हैं तो फिर आप क्या कहा जाए 20 मिलियन सब्सक्राइबर एक दिन में यहां पूरी जिंदगी लोग गुजर जाती है मिलियन पहुंचने में
और 20 मिलियन एक दिन के अंदर दुनिया में कभी किसी इंसान ने एक दिन में 20 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल नहीं किए थे लेकिन रोनाल्डो ने एक दिन में करके दिखा दिया केवल 12 वीडियोस सात शॉर्ट वीडियोस और रोनाल्डो को एक दिन में सिल्वर प्ले गोल्डन प्लेट और डायमंड बटन सारी मिल गए एक दिन के अंदर पहले दिन रोनाल्डो को जो व्यूज मिले हैं
Fans बोले कब होंगे Ronaldo के 100M ?
127 मिलियन प्लस व्यूज दो दिन के अंदर 127 मिलियन प्लस व्यूज दो दिन के अंदर मतलब आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर बीस्ट जिनका इतना जलवा है 10 साल लग गए उस आदमी को 100 मिलियन पार करने में और इस आदमी ने दो दिन में 32 मिलियन पा लिए और इसीलिए चर्चा शुरू हो गई क्या रोनाल्डो हफ्ते में 10 दिन में 15 दिन में एक महीने में 100 मिलियन पार कर जाएंगे 10 मिलियन यार 12 घंटे बहुत बड़ी बात है भाई youtube में सबसे ज्यादा फॉलोअर गेन करने के मामले में इनका नाम आ गया
एक जमाने में मिस्टर बीस्ट को मिले थे एक दो मिलियन लेकिन अब 24 घंटे में 20 मिलियन कोई मैच नहीं है कोई मैच नहीं है क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोई मैच नहीं है और यही वजह है कि वो इन सबसे फिलहाल सबसे आगे निकल चुके हैं मतलब रोनाल्डो क्या कहा जाए यार दुनिया में इस लेवल की फैन फॉलोइंग हमने नहीं देखी थी बहुत सारे पॉलिटिशियन हैं बहुत सारे सिंगर्स हैं एक्टर्स हैं और अलग-अलग स्पोर्ट्स के लोग हैं लेकिन जिस तरह से रोनाल्डो का जलवा जलाल हुआ है जिस तरह से उनके नाम के साथ कमाल हुआ है
और इसी वजह से उनके समर्थक उनके आलोचक सभी बात करें सबसे हैरानी की बात मेलिए यह थी कि आज 6 घंटे में और उसके बाद अपने बच्चों के साथ शुरुआत करी रोनाल्डो ने कहा कि youtube है फैंस के साथ और अच्छे से इंटरेक्ट करेंगे हालांकि वो ऑलरेडी बहुत पॉपुलर है