Facebook earning money दोस्तों आज के समय में पैसा तो सब कामना चाह रहे हैं लेकिन कैसे कमाए अधिकतर लोग नहीं जान पा रहे हैं।
तो दोस्तों मैं आज आप लोग को बताने जा रहा हूं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों फेसबुक से पैसा कमाने की तीन विधियों है-
1- बोनस
2-इन स्टीम एडस
3-रिल्स
How to earn money Facebook page, profile, reels and videos
1- Earn money Facebook page बोनस-
तो दोस्तों बोनस से पैसा कमाना बहुत ही आसान है आप कहीं की भी फोटो खींचकर या फिर किसी यूट्यूब की वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर आप अपने फेसबुक में बस डालते जाइए और आप देख पाएंगे कि आपकी अर्निंग फेसबुक से होने लगेगी लेकिन एक बात यह ध्यान में रखें कि आप जो फोटो को डाल रहे है उन पर लाइक बहुत से लाइक आनी चाहिए।
2- Earn money Facebook page, profile इन स्टीम एडस-
दोस्तों इन स्टीम एडस से भी पैसा कमाना बहुत ही आसान है दोस्तों आपको वह करना है जो आप करना चाह रहे हैं और इस चीज की वीडियो बनाकर बस आप फेसबुक पर डालिए और आप देखेंगे कि वह वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगेगी और इसमें कंसिस्टेंसी मेंटेन जरूरी है क्योंकि मैं भी 6से 7 फेसबुक पेज और प्रोफाइल को ग्रो करके चुका हूं।जिसमें कंसिस्टेंसी बहुत ही मायने रखता है और हां दोस्तों जवाब वीडियो बना रहे हैं उसकी क्वालिटी थोड़ा मेंटेन करना पड़ेगा तभी ऑडियंस आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे और आपके फेसबुक प्रोफाइल या पेज को लाइक और फॉलो करेंगें। दोस्तों जब हम लोगों को जो चीज हमें अच्छी लगती है हम उसी को तो फॉलो करते हैं न और हां जैसे ही आपके ऑडियंस बेस बन जाएंगे तो आपकी अर्निंग होना भी स्टार्ट हो जाएगी। क्यों दोस्तों सही कहा ना और हां दोस्तों इसमें कुछ ज्यादा करना भी नहीं है। जैसे आप सब्जी बेच रहे हैं उसकी ही वीडियो बनाकर फेसबुक में डाल सकते हैं अपनी लाइफ दिखाइए क्योंकि लोगों को दूसरों की लाइफ देखना बहुत ही पसंद है इससे आपका कंटेंट भी तैयार हो गया और हां आपकी मजदूरी भी निकल आयी सब्जी बेच के।
How to earn money Facebook page, profile, reels and videos
3-Earn money Facebook page, profile रिल्स-
दोस्तों आज कल रील बहुत ही ज्यादा चलता है दोस्तों आप लोग कहीं भी कुछ भी करते हैं तो उसे चीज की एक रील जरूर बनाते हैं जैसे किसी का बर्थडे है तो आप देखेंगे कोई ना कोई दोस्त या आप खुद एक शॉट बनाते हैं एक रील बनाते हैं और उसको स्टेटस लगते हैं तो दोस्तों आप जिस वीडियो जिस व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं। उसको फेसबुक पर आप शेयर करिए ना आपको व्हाट्सएप पैसा नहीं देगा पर फेसबुक तो देगा ना और हां दोस्तों आप लगातार इसी तरह की रील बनाकर मतलब कहीं भी जा रहे हैं तो छोटा सा मिनी ब्लॉग बनाकर के आप फेसबुक पर डालेंगे तो आपकी अर्निंग भी होगी।
अब बात आती है की रिल्ह बेस्ट है या इन स्टीम एडस
तो दोस्तों मैं आपसे एक बता दूं कि सबके अपने-अपने अलग-अलग फायदे हैं अगर आप रील डालते हैं तो आप देखेंगे कुछ दिनों में आपके फॉलोअर मिलियन में पहुंच जाएंगे पर अर्निंग थोड़ी कम होगी लेकिन बात आती है इन स्टीम एडस की तो इसमें आपको बहुत ही पापड़ बेलनी पड़ेंगे तब जाकर धीरे-धीरे आपके फॉलोअर बढ़ेंगे पर दोस्तों इसमें अर्निंग रील की अपेक्षा ज्यादा मिलेगे तो आप डिसाइड कर लीजिए आपके पास समय कम है तो आप रील बना सकते हैं अगर आपके पास पर्याप्त समय रहता हूं तो आप वीडियो की तरफ जा सकते हैं अब दोस्तों फाइनली निर्णय तो आपके हाथ में की आपको क्या अच्छा लगता है।
दोस्तों अगर आप फेसबुक में काम करते हैं तो आप दो से तीन महीने में आप पैसा कमाने लगेंगे पर हा कंसिस्टेंसी मेंटेन करना बहुत जरूरी है।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें। और जानकारी को लाइक अवश्य करें।