जर्मनी ने भारत को हराकर
जर्मनी ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली अब जर्मनी का फाइनल में सामना होगा नीदरलैंड से, अब भारतीय टीम कास्य पदक के लिए खेलेगी। जर्मनी ने भारत को तीन दो के अंतर से हराया
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का 11वां दिन शुरुआत जबरदस्त हुई थी जब विनेश फोगाट ने हमें प्राउड फील करवाया था उसके बाद नीरज चोपड़ा ने सबसे ज्यादा दूर भाला फेंका था और फाइनल्स में जगह बनाई थी
लेकिन जो अंत हुआ वह थोड़ा सा दुखद हुआ क्योंकि हॉकी टीम ने हमें Disappear kiya लेकिन फिर भी हम लोगों को पूरा गर्व है हॉकी टीम पर दरअसल हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम जर्मनी के बीच खेला गया जिसमें भारत हार गया जर्मनी ने भारत को 3-2 के अंतर से हराया जर्मनी अब फाइनल्स में पहुंच चुकी है