Paris Olympics 2024: Arshad Nadeem stunned everyone including Neeraj Chopra with new Olympic record.

इंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

इंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

ने 2024 का अपना बेस्ट थ्रो किया लेकिन

ऐसा लगा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम आज आउट

ऑफ सिलेबस आए आज कुछ अलग

मेहरबानी उन पर थी और शायद यही वजह थी कि

वह लड़का जो एक जमाने में जवलीन खरीदने के

पैसे नहीं जुटा पा रहा था ज्यादा पुरानी

बात नहीं साल भर की बात है अरशद नदीम को

जवलीन नई खरीदनी थी 75000 की आती है और उसक

में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाता है

100 years की ओलंपिक हिस्ट्री में जेवलिन

100 साल की ओलंपिक हिस्ट्री में जेवलिन

थ्रो में सबसे दूर जेवलिन थ्रो करता है और

इसीलिए आज सारी दुनिया कह रही कि नीरज

चोपड़ा में कोई कमी नहीं थी नीरज अपना

बेस्ट थे बस अरशद नदीन आउट ऑफ

सिलेबस नीरज चोपड़ा की कंसिस्टेंसी लास्ट

ओलंपिक में भी थी लास्ट टाइम वो जीत कर आए

थे इस बार सिल्वर जीत कर आए ओनली थर्ड

फोर्थ इंडियन जिसने दो मेडल जीते बट अरशद

नदी पाकिस्तान के इतिहास के वो पहले

खिलाड़ी जो इंडिविजुअल गेम्स में गोल जीत

कर आए आई मीन ट्स बिग क्रेकेट सालों साल

हो गए दशकों से बीत गया पाकिस्तान को एक

मेडल नहीं मिला ओलंपिक में और मिला तो कौन

सा सीधे गोल्ड मेडल अर्शित नदी मतलब सोशल

मीडिया पर लोग मौज काट रहे हैं कि

पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम के स्ट्राइक

रेट से ज्यादा अर्श नदीम का भाला जाता है

ज्यादा क्या कहा जाए अरशद नदीम आज कुछ अलग

दुनिया में थे

89.4 नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट फेंका

लेकिन अरशद नदीम का सेकंड बेस जो था वो भी

नीरज चोपड़ा से 2 मीटर ज्यादा था पहला

वाला 3 मीटर ज्यादा था और यह बताता है कि

वो कितने गजब आज मूड में थे 100 साल के

इतिहास में ओलंपिक के किसी भी खिलाड़ी ने

अरशद नदीम

अरशद नदीम से ज्यादा लंबा थ्रो नहीं फेंका

ना सिर्फ उन्होंने आज गोल जीता बल्कि एक

रिकॉर्ड ही बनाया और ठीक-ठाक मार्जिन से

बनाया इसीलिए आप इंडियन हो पाकिस्तानी हो

किसी भी देश से हो आज आप अरशद नदीम के लिए

तालियां बजाएंगे अरशद नदीम अ के बारे में

आप कह सकते हैं कि वह खिलाड़ी है जो अच्छा

है और अच्छे लोग से अच्छा होता है जिस तरह

से नीरज चोपड़ा और उनकी दोस्ती निकल कर

आती थी बीते सालों में कई बार वह आकर्षण

केंद्र कई बार हिंदुस्तानियों ने भी कहा

कि गोल्ड हमारा लड़का जीते सिल्वर आपका

जीत जाए आमतौर पर पाकिस्तान को इंडिया में

समर्थन नहीं मिलता ना पाकिस्तान में

इंडिया को मिलता है लेकिन अरशद और नदीम की

दोस्ती ऐसी है कि दोनों जगह एक दूसरे को

समर्थन मिल जाता है और वो पाकिस्तान जिसने

बीते 32 सालों में कोई मेडल नहीं जीता था

व आज सीधे गोल्ड मेडल जीत रहा है अरशद

नदीम ने 92.9 से मीटर का एक रिकॉर्ड बना

दिया

Leave a Comment