इंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा
इंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा
ने 2024 का अपना बेस्ट थ्रो किया लेकिन
ऐसा लगा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम आज आउट
ऑफ सिलेबस आए आज कुछ अलग
मेहरबानी उन पर थी और शायद यही वजह थी कि
वह लड़का जो एक जमाने में जवलीन खरीदने के
पैसे नहीं जुटा पा रहा था ज्यादा पुरानी
बात नहीं साल भर की बात है अरशद नदीम को
जवलीन नई खरीदनी थी 75000 की आती है और उसक
में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाता है
100 years की ओलंपिक हिस्ट्री में जेवलिन
100 साल की ओलंपिक हिस्ट्री में जेवलिन
थ्रो में सबसे दूर जेवलिन थ्रो करता है और
इसीलिए आज सारी दुनिया कह रही कि नीरज
चोपड़ा में कोई कमी नहीं थी नीरज अपना
बेस्ट थे बस अरशद नदीन आउट ऑफ
सिलेबस नीरज चोपड़ा की कंसिस्टेंसी लास्ट
ओलंपिक में भी थी लास्ट टाइम वो जीत कर आए
थे इस बार सिल्वर जीत कर आए ओनली थर्ड
फोर्थ इंडियन जिसने दो मेडल जीते बट अरशद
नदी पाकिस्तान के इतिहास के वो पहले
खिलाड़ी जो इंडिविजुअल गेम्स में गोल जीत
कर आए आई मीन ट्स बिग क्रेकेट सालों साल
हो गए दशकों से बीत गया पाकिस्तान को एक
मेडल नहीं मिला ओलंपिक में और मिला तो कौन
सा सीधे गोल्ड मेडल अर्शित नदी मतलब सोशल
मीडिया पर लोग मौज काट रहे हैं कि
पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम के स्ट्राइक
रेट से ज्यादा अर्श नदीम का भाला जाता है
ज्यादा क्या कहा जाए अरशद नदीम आज कुछ अलग
दुनिया में थे
89.4 नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट फेंका
लेकिन अरशद नदीम का सेकंड बेस जो था वो भी
नीरज चोपड़ा से 2 मीटर ज्यादा था पहला
वाला 3 मीटर ज्यादा था और यह बताता है कि
वो कितने गजब आज मूड में थे 100 साल के
इतिहास में ओलंपिक के किसी भी खिलाड़ी ने
अरशद नदीम
अरशद नदीम से ज्यादा लंबा थ्रो नहीं फेंका
ना सिर्फ उन्होंने आज गोल जीता बल्कि एक
रिकॉर्ड ही बनाया और ठीक-ठाक मार्जिन से
बनाया इसीलिए आप इंडियन हो पाकिस्तानी हो
किसी भी देश से हो आज आप अरशद नदीम के लिए
तालियां बजाएंगे अरशद नदीम अ के बारे में
आप कह सकते हैं कि वह खिलाड़ी है जो अच्छा
है और अच्छे लोग से अच्छा होता है जिस तरह
से नीरज चोपड़ा और उनकी दोस्ती निकल कर
आती थी बीते सालों में कई बार वह आकर्षण
केंद्र कई बार हिंदुस्तानियों ने भी कहा
कि गोल्ड हमारा लड़का जीते सिल्वर आपका
जीत जाए आमतौर पर पाकिस्तान को इंडिया में
समर्थन नहीं मिलता ना पाकिस्तान में
इंडिया को मिलता है लेकिन अरशद और नदीम की
दोस्ती ऐसी है कि दोनों जगह एक दूसरे को
समर्थन मिल जाता है और वो पाकिस्तान जिसने
बीते 32 सालों में कोई मेडल नहीं जीता था
व आज सीधे गोल्ड मेडल जीत रहा है अरशद
नदीम ने 92.9 से मीटर का एक रिकॉर्ड बना
दिया