कौन है विनेश फोगाट
जो अब तक नहीं हारी उसे विनेश फोगाट ने हराया चार बार रह चुकी वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को विनेश फोगाट ने हराया।
आखिर कौन है पेरिस ओलंपिक में जीतने वाली विनेश फोगाट
विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान है ये हरियाणा जिले के चरखी नामक गांव से आती है विनेश फौगाट ने जापानी पहलवान यूई सोसाकी जो कि विगत 4 वर्षों से विजेता रह चुकी है विजेता रह चुकी पहलवान को हराकर इन्होंने एक इतिहास कायम कर दिया है।