Vinesh Foghat,Final से चंद घंटे पहले Vinesh Phogat Overweight होने की वजह से Paris Olympic से Disqualify

इंडियन रेसलर विनेश फोगाट

इंडियन रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से
डिसक्वालीफाई हो गए इस वक्त की बड़ी खबर
यह आ रही है और क्यों हो गई हैं इसके पीछे
क्या वजह है कल ही वह सेमीफाइनल जीतकर
फाइनल में पहुंची थी और फाइनल में पहुंचने
वाली पहली महिला भारतीय रेसलर बन गई थी

और आज खबर आ रही है कि विनेश फोगाट पेरिस
ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं इसके
पीछे क्या वजह है बताएंगे हमारे साथी
अभिषेक अभिषेक क्यों डिसक्वालीफाई कर दिया
गया देखिए पूरा मसला वेट का है केजी वेट
कैटेगरी में विनेश फोगाट फाइट कर रही थी
लड़ रही थी और उनका वेट 50 केजी से ज्यादा
पाया गया है आज मुकाबले वाले दिन सुबह आप
कहेंगे आज कैसे वेट हुआ हर मैच से पहले
वेट होता है जिस वेट कैटेगरी में आप कंपट
कर रहे हैं फाइट कर रहे हैं उतना ही वेट
आपका रहना चाहिए अगर उससे जरा भी वेट
ज्यादा है तो आप डिसक्वालीफाई हो सकते हैं
और यही आज विनेश फोगाट के साथ हुआ वो 50
केजी में फाइट कर रही हैं 50 केजी से 50
किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा उनका वजन
आज सुबह पाया गया

भारतीय टीम रिक्वेस्ट

जिसके बाद जो वहां पर भारतीय टीम है
उन्होंने एक रिक्वेस्ट भी की कि हम कोशिश
कर रहे हैं कि मुकाबले से पहले इस वेट को
तय सीमा के अंदर लाएं यानी 50 किलो से कम
करें लेकिन इस रिक्वेस्ट को आगे एंटरटेन
नहीं किया गया क्योंकि जाहिर सी बात है
अपने नियम कायदे इस पूरे प्रतिस्पर्धा के
ओलंपिक जैसा इवेंट है इसके अपने नियम
कायदे हैं अपना अनुशासन है जिसके चलते वह
उस रिक्वेस्ट को नहीं माना गया और कुछ ही
देर में य खबर ऑफिशियल हो गई कि विनेश
फोगाट डिसक्वालीफाई हो गई हैं इससे पहले
भी कल विनेश फोगाट ने बहुत अच्छा परफॉर्म
करा व यहां तक पहुंची पहली ऐसी women रेसलर
बनी जो ओलंपिक के फाइनल तक पहुंची है पदक
पक्का हो गया था उसके पहले भी उनका वजन
ज्यादा पाया गया था लेकिन अपने तमाम
टैक्टिक्स होते हैं तमाम जो प्लेयर इतने
लंबे समय से फाइट कर रहे हैं रेसलिंग में
है उनको पता होता है कि अगर अंतिम मौके पर
मुकाबले से पहले हमारा वेट हमारी कैटेगरी
से ज्यादा पाया गया तो हमें क्या करना है
उसके लिए 2 केजी उनका वेट ज्यादा पाया गया
था

modi ji ne kya likha vinesh fogat ke liye

तमाम प्रयास

इसके बाद तमाम प्रयास किए गए थे और वेट
को तय कैटेगरी के अंदर लाया गया था पिछले
मुकाबलों के पहले कल के जब सारे मुकाबले
हो गए सारे मैच हो गए उसके बाद भी विनेश
का वेट जब रात में उनका वेट किया गया तो
भी 50 किलो से ज्यादा था इसके बाद रात भर
वहां पर विनेश फोगाट और उनकी टीम ल रात भर
लगे रहे जॉगिंग साइकलिंग डाइट को उस हिसाब
से मेंटेन करा गया पानी कम किया गया वो
सारे जतन जो किए जा सकते थे इतने बड़े
मुकाबले से पहले ओलंपिक के फाइनल से पहले
कि पदक आए जो मेडल पक्का था सिल्वर तो
पक्का ही था अगर आज का मुकाबला वो खेलती
और हार भी जाती जितने जतन किए जा सकते थे
वो जतन किए गए डाइट के स्तर पे
अ उनके जो भी अ वर्कआउट हो सकते थे फिजिकल
एक्टिविटी हो सकती थी उसके स्तर पर जितने
भी जतन किए जा सकते थे किए लेकिन उस वेट
को आज सुबह तक भी 50 किलो के अंदर नहीं ला
लाया जा सका 100 ग्राम वेट विनेश फोगाट का
ज्यादा पाया गया जिसके बाद उन्हें
डिसक्वालीफाई कर दिया गया है