गलने लगी सुनीता विलियम्स की हड्डियाँ ! Astronaut Sunita Williams’s Bones are Getting Weak.

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री
सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर करीब दो
महीने से अंतरिक्ष में फसे हुए हैं फिलहाल
दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय
अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं दोनों
अंतरिक्ष यात्री बोइंग स्टा लाइनर की पहली
उड़ान की टेस्टिंग के लिए रवाना हुए थे
लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी आने की वजह
से उनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है
हालांकि अब अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा
के पास दोनों आंतरिक यात्री को वापस लाने
के लिए सिर्फ 12 दिन का समय बचा है आपको
याद दिला दें कि अंतरिक्ष यान दोनों
अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष
स्टेशन पर 5 जून को लेकर गया था सुनीता
विलियम्स और बैरी विलमोर का यह मिशन सिर्फ
आठ दिन का ही था लेकिन हीलियम लीक और
थ्रस्टर में खराबी आने से अंतरिक्ष
यात्रियों की वापसी को टाल दिया गया बोइंग
स्टार लाइनर ने यह पहली उड़ान भरी थी
सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर करीब दो
महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं अब
नासा के पास इस समस्या को दूर करने के लिए
बेहद कम समय बचा है नासा अंतरिक्ष स्टेशन
में संभावित भीड़ पर नजर बनाए हुए हैं
दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा क्रू
9 मिशन 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है इस
मिशन के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएंगे
मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी से
ऊपर जाने के बाद आईएसएस पर भी उतरें
हालांकि अंतरिक्ष स्टेशन में एक समय में
तीन से छह अंतरिक्ष यात्री ही रह सकते हैं
जैसे ही क्रू नाइन मिशन लॉन्च होगा इसके
आईएसएस से जुड़ने से पहले स्टा लाइनर को
डार्किंग पोर्ट से हटाना होगा रिपोर्ट के
अनुसार जब तक कि सुनीता विलियम्स और
विलमोर की वापसी नहीं हो जाती यह मिशन
टाला भी जा सकता है वरना मामला बिगड़ सकता
है हालांकि नासा में आईएसएस के प्रोग्राम
मैनेजर डाना विगल ने बताया कि हमारी
डार्किंग पोर्ट को खाली करने की योजना है
उन्होंने कहा कि पहले हमें बोइंग स्टार
लाइनर को हटाना है इसी बीच खबर आई है कि
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स
की हड्डियों से कैल्शियम झड़ रहा है इसे
एक अच्छी खबर नहीं माना जा रहा है इस
कंडीशन को बॉन डेंसिटी कहा जाता है इसमें
हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और
ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी हो सकती है इस
वक्त सुनीता विलियम्स को कई सारी दिक्कतों
का सामना करना पड़ रहा है यह स्थिति दोनों
आंतरिक यात्री की जान के लिए भी खतरा
साबित हो सकती है चलिए अब आपको बताते हैं
सुनीता विलियम्स की हड्डियों से कैल्शियम
क्यों छड़ रहा है उनके साथ ऐसा क्यों हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेस में ग्रेविटी
नहीं होती जिसे माइक्रो ग्रेविटी कहा जाता
है इसकी वजह से हड्डियां और मांसपेशियों
के टिश्यू तेजी से खत्म होने लगते हैं इस
space में धरती की तरह हड्डियों पर वजन का
प्रेशर नहीं पड़ता है जिसकी वजह से बॉन
डेंसिटी और तेजी से कम होने लगती है यह
समस्या आम लोगों को भी हो सकती हैं
मेडलाइन प्लस के मुताबिक उम्र भड़ने खाने
में कैल्शियम की कमी कुछ मेडिकल डिसऑर्डर
की वजह से भी बॉन डेंसिटी कम हो जाती है 6
जून से सुनीति विलियम्स और विलमोर
अंतरिक्ष में ही हैं लेकिन अब उनकी हेल्थ
को लेकर अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं
हालांकि नासा दोनों को वापस लाने के लिए
कोई कसर नहीं छोड़ रहा है अब जब तक
सुनीता विलियम्स और विलमोर की सुरक्षित वापसी
नहीं हो जाती तब तक रू नाइन मिशन में देरी
हो सकती है या नासा इसे रद्द कर सकता है
हम कामना करते हैं कि जल्द ही दोनों
अंतरिक्ष यात्री की पृथ्वी पर सुरक्षित
वापसी होगी दोनों अंतरिक्ष यात्री की वापसी
पर आगे जो भी अपडेट आएगा वह हम आप तक जरूर
पहुंचाएंगे इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं
कि आपको भी जानकारी पसंद आई होगी

Leave a Comment