इंडियन रेसलर विनेश फोगाट Disqualify
इंडियन रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गए इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है और क्यों हो गई हैं इसके पीछे क्या वजह है कल ही वह सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची थी और फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय रेसलर बन गई थी और आज खबर आ रही है कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं इसके पीछे क्या वजह है बताएंगे हमारे साथी अभिषेक,अभिषेक क्यों डिसक्वालीफाई कर दिया गया देखिए
पूरा मसला
पूरा मसला वेट का है केजी वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट फाइट कर रही थी लड़ रही थी और उनका वेट 50 केजी से ज्यादा पाया गया है आज मुकाबले वाले दिन सुबह आप कहेंगे आज कैसे वेट हुआ हर मैच से पहले वेट होता है जिस वेट कैटेगरी में आप कंपट कर रहे हैं फाइट कर रहे हैं उतना ही वेट आपका रहना चाहिए अगर उससे जरा भी वेट ज्यादा है तो आप डिसक्वालीफाई हो सकते हैं और यही आज विनेश फोगाट के साथ हुआ वो 50 केजी में फाइट कर रही हैं 50 केजी से 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा उनका वजन आज सुबह पाया गया
भारतीय टीम रिक्वेस्ट
जिसके बाद जो वहां पर भारतीय टीम है उन्होंने एक रिक्वेस्ट भी की कि हम कोशिश कर रहे हैं कि मुकाबले से पहले इस वेट को तय सीमा के अंदर लाएं यानी 50 किलो से कम करें लेकिन इस रिक्वेस्ट को आगे एंटरटेन नहीं किया गया क्योंकि जाहिर सी बात है अपने नियम कायदे इस पूरे प्रतिस्पर्धा के ओलंपिक जैसा इवेंट है इसके अपने नियम कायदे हैं अपना अनुशासन है जिसके चलते वह उस रिक्वेस्ट को नहीं माना गया और कुछ ही देर में य खबर ऑफिशियल हो गई कि विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हो गई हैं इससे पहले भी कल विनेश फोगाट ने बहुत अच्छा परफॉर्म करा व यहां तक पहुंची पहली ऐसी विमन रेसलर बनी जो ओलंपिक के फाइनल तक पहुंची है पदक पक्का हो गया था उसके पहले भी उनका वजन ज्यादा पाया गया था लेकिन अपने तमाम टैक्टिक्स होते हैं तमाम जो प्लेयर इतने लंबे समय से फाइट कर रहे हैं रेसलिंग में है उनको पता होता है कि अगर अंतिम मौके पर मुकाबले से पहले हमारा वेट हमारी कैटेगरी से ज्यादा पाया गया तो हमें क्या करना है उसके लिए 2 केजी उनका वेट ज्यादा पाया गया था इसके बाद तमाम प्रयास किए गए थे और वेट को तय कैटेगरी के अंदर लाया गया था पिछले मुकाबलों के पहले कल के जब सारे मुकाबले हो गए सारे मैच हो गए उसके बाद भी विनेश का वेट जब रात में उनका वेट किया गया तो भी 50 किलो से ज्यादा था
इसके बाद रात भरवहां पर विनेश फोगाट और उनकी टीम ल रात भर लगे रहे जॉगिंग साइकलिंग डाइट को उस हिसाब से मेंटेन करा गया पानी कम किया गया वो सारे जतन जो किए जा सकते थे इतने बड़े मुकाबले से पहले ओलंपिक के फाइनल से पहले कि पदक आए जो मेडल पक्का था सिल्वर तो पक्का ही था अगर आज का मुकाबला वो खेलती और हार भी जाती जितने जतन किए जा सकते थे वो जतन किए गए डाइट के स्तर पे उनके जो भी वर्कआउट हो सकते थे फिजिकल एक्टिविटी हो सकती थी उसके स्तर पर जितने भी जतन किए जा सकते थे किए लेकिन उस वेट को आज सुबह तक भी 50 किलो के अंदर नहीं ला लाया जा सका 100 ग्राम वेट विनेश फोगाट का ज्यादा पाया गया जिसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है